Our Founder

हमारे संस्थापक

श्रीमती रेनू सिंह

हमने जनकल्याण की भावना और जरूरतमंदों के उत्थान के लिए ग्रामीण महिला एवं बाल उत्थान समिति की नींव रखी। वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में जब पूरी दुनिया मंदी और बेरोजगारी से जूझ रही थी, हमने एक अनूठी पहल की, जिसका उद्देश्य युवाओं, श्रमिकों और महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर न केवल रोजगारपरक और आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें काम में दक्ष बनाना है, ताकि वे दूसरों के कल्याण के लिए भी रोजगार का सृजन कर सकें।

सम्मान
श्रीमती रेनू सिंह
( संस्थापक )
ग्रामीण महिला एवं बाल उत्थान समिति

सदस्य परिचय
श्रीमती निर्मला शर्मा
अध्यक्ष
श्री ए०पी० सिंह
प्रभारी